शादी शुदा युवराज को गंभीर ने दिया अनुभव का ज्ञान !
बुधवार 30 नवंबर को टीम इंडिया के स्टार चैंपियन युवराज सिंह अपनी दोस्ट अभिनेत्री हेजल कीच के साथ शादी के बंधन में बंध गए.
इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली में जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया के कई बड़े खिलाड़ी मेंहदी और संगीत समारोह में पहुंचे थे.
लेकिन युवराज के कई अच्छे दोस्त और टीम मेट नहीं पहुंच पाए. ऐसे में उन्होंने ट्विटर का सहारा लिया और युवराज और हेजल को शादी की बधाईयां दी.
इरफान पठान ने लिखा, अब बैचलर नहीं रहे युवराज भाई.... डरना मत, ये एक खुबसूरत रिलेशन है. आप दोनों को बधाई.
वीवीएस लक्ष्मण ने भी उन्हें बधाई दी.
लेकिन सबसे अलग और बेहतरीन ट्वीट रहा टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजों में से एक गौतम गंभीर का.
युवराज की तस्वीर देख कर गंभीर ने लिखा - दोस्त ऐसा लग रहा है कि तुमने अपनी शेरवानी के नीचे चेस्टगॉर्ड पहना हुआ है.’ गंभीर ने युवराज को चेताते हुए आगे कहा, ‘लेकिन शादीशुदा जिंदगी में पड़ने वाले बाउंसर्स से बचने के लिए कोई चेस्टगॉर्ड नहीं बना.’
गंभीर यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे लिखा - ' सलामी बल्लेबाज होने के नाते मेरे पास मैदान और मैदान के बाहर बांउसर हैंडल करने का फॉर्मुला है. जब हम मिलेंगे तो मैं तुम्हें कुछ टिप्स दूंगा. तब तक के लिए मेरी शुभकामनाएं.'