भारतीय आर्मी के दमदार ऑपरेशन पर आया मोहम्मद कैफ का बयान
उरी अटैक का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्ज़े वाले कश्मीर में घुसकर 7 आतंकी कैंपों को तहस नहस कर दिया. जिसमें भारत ने 38 आतंकियों को भी ढेर किया.
भारत की इस कार्रवाई के बाद देशभर में जश्न का माहौल छा गया है.
अकसर शांत रहने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ मोहम्मद कैफ ने भी भारतीय सेना के इस शौर्य प्रदर्शन पर ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
मोहम्मद कैफ ने अपने सोशल मीडिया पर भारतीय सेना की तारीफ करते हुए लिखा 'भारतीय सेना की जय हो, सच में ये बेहतरीन हैं. जय हिंद.'
मोहम्मद कैफ के अलावा पहलवान योगेश्वर दत्त ने भी ट्वीट कर कहा था, 'भारतीय सेना की बहादुरी को नमन! जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद की सेना.'
योगेश्वर दत्त के अलावा सहवाग ने भी भारतीय सेना की कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सहवाग ने कहा, 'भारतीय सेना को मेरा सलाम, आपने बहुत अच्छा खेला, जय हिंद.'
योगेश्वर के अलावा पहलवान सुशील कुमार ने लिखा, 'भारतीय सेना से पंगा मत लेना. जय हिंद'