युवराज की शादी में शामिल होंगे कोहली-अनुष्का ?
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह और उनकी मंगेतर हेजल कीच 30 नवंबर को विवाह के बंधन में बंध जाएंगे. युवराज ने अपनी शादी में मेहमानों की एक खास लिस्ट बनाई है.
अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्ट के मुताबिक उस लिस्ट में टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली और उनकी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा का भी नाम है.
खबर ये है कि युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपने रिलेशनशिप को लेकर कुछ ऐलान कर सकती हैं.
कई उतार-चढ़ाव से बीतने के बाद अनुष्का-विराट के रिश्ते का ये सबसे अच्छा दौर है. दोनों के एक-दूसरे के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं और बेहद खुश हैं.
युवराज-हेजल की मेहंदी सेरेमनी (प्री-वेडिंग पार्टी) 29 नवंबर को चंडीगढ़ के ललित होटल में होगी जबकि 30 नवंबर को (सिख रीति रिवाज से) शादी के बंधन में बंधेगे.
युवराज की शादी सबसे पहले पंजाबी रीति-रिवाज के साथ चण्डीगढ़ में होगी इसके बाद युवराज और हेजल 2 दिसम्बर को हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार गोवा में भी शादी रचाएंगे. जिसके बाद दिल्ली स्थित छत्तरपुर के फार्महाउस में 7 दिसम्बर को रिसेप्शन का कार्यक्रम रखा गया है.
युवराज और हेजल की शादी के लिए स्पेशल आईपीएल थीम कार्ड बनवाए गए हैं. युवराज की शादी का कार्ड क्रिकेट से ही इंसपायर है. कार्ड को युवराज हेजल प्रीमियर लीग के स्पेशल नाम से बनवाया गया है. जो दिखने में बिल्कुल अलग है.
आपको बता दें कि युवराज और हेजल की सगाई इसी साल की शुरुआत में हुई थी, जिसकी जानकारी युवराज ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी थी.