अश्विन ने कुछ इस तरह बनाया 200वें टेस्ट विकेट का रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचते हुए टीम इंडिया के स्टार स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने कानपुर के ग्रीन पार्क में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरी पारी में अपने 9वें ओवर में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलयमसन का विकेट लेते ही अपना नाम इतिहास दर्ज करा लिया.
अपना 37वां मैच खेल रहे अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट अपने नाम किया. ये विकेट किसी भी भारतीय गेंदबाज के द्वारा सबसे तेज 200 विकेट है. अश्विन से पहले क्लैरी ग्रिमेट ने अपने 36वें मैच में 200 विकेट पूरे किए थे.
साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले टेस्ट में अश्विन ने 9 विकेट हासिल किए थे. अश्विन का पहला शिकार डैरेन ब्रावो थे उसके बाद अश्विन ने पीछे मूड़ कर नहीं और अपना 50वां विकेट पूरा करने में देर नहीं लगाई .
अश्विन ने अपना 50वां विकेट 9वें टेस्ट मैच में ही पूरा कर लिया था. इस टेस्ट में अश्विन के 50वें शिकार इंग्लैंड के निक क्रॉम्पटन बने थे. इस मैच में अश्विन 4 विकेट अपने नाम किए थे.
अश्विन ने 100वें विकेट के पड़ाव को 18वें मैच पार कर लिया वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए अश्विन ने ना सिर्फ अपना 100वां विकेट पूरा किया बल्कि इस मैच 7 विकेट भी झटके अश्विन का 100वां शिकार डैरेन सैमी बने थे.
अश्विन ने अपना 150वां टेस्ट विकेट 29वें टेस्ट मैच में हासिल कर लिया था. दक्षिण अफ्रीका के खेलते हुए अश्विन ने इस मैच में 8 विकेट चटकाए थे. इस मैच में अश्विन का 150वां शिकार इमरान ताहिर बने.
इतना ही नहीं पारी में पांच विकेट का कारनामा वह 18 बार कर चुके हैं जबकि मैच में 10 विकेट उन्होंने चार बार लिए हैं. इसके अलावा अश्विन टीम इंडिया के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने सबसे अधिक 6 बार मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं.