पीएम मोदी को शादी का न्यौता देने के बाद नोटबंदी पर 'बोले' युवराज!
टीम इंडिया के सिक्सर किंग युवराज सिंह इस महीने 30 नवंबर को अपनी मंगेतर हेजल कीच के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. जिसके लिए युवी ने अपनी शादी का निमंत्रण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी दिया.
युवराज की शादी सबसे पहले पंजाबी रीति-रिवाज के साथ 30 नवंबर को चण्डीगढ़ में होगी इसके बाद युवराज और हेजल 2 दिसम्बर को हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार गोवा में भी शादी रचाएंगे. जिसके बाद दिल्ली स्थित छत्तरपुर के फार्महाउस में 7 दिसम्बर को रिसेप्शन का कार्यक्रम रखा गया है.
युवराज और हेजल की शादी के लिए स्पेशल आईपीएल थीम कार्ड बनवाए गए हैं. युवराज की शादी का कार्ड क्रिकेट से ही इंसपायर है. कार्ड को युवराज हेजल प्रीमियर लीग के स्पेशल नाम से बनवाया गया है. जो दिखने में बिल्कुल अलग है.
लेकिन पीएम मोदी को शादी का न्यौता देने के बाद मीडिया से बात करते हुए युवराज से नोटबंदी के फैसले पर सवाल पूछा गया जिसका जवाब युवराज हंसते हुए टाल गए और कहा, 'मैं इन चीज़ों में नहीं घुसता मैं सिर्फ शादी का कार्ड देने आया हूं.'
आपको बता दें कि युवराज और हेजल की सगाई इसी साल की शुरुआत में हुई थी.
युवराज सिंह इस समय मौजूदा भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और उन्होंने भारत के लिए 11 हज़ार से ज्यादा रन और देश को दो विश्वकप जितवाए हैं.