पिता-पुत्र की जोड़ी ने बनाया क्रिकेट का सबसे अनोखा रिकॉर्ड !
क्रिकेट के मैदान पर अक्सर ही खिलाड़ी रिकॉर्ड बनाते हैं. कुछ रिकॉर्ड टूट जाते हैं तो कुछ रिकॉर्ड लंबे समय तक नहीं टूट पाते. लेकिन ऑस्ट्रेलिया में खेले गए दूसरे पिंक बॉल टेस्ट में एक ऐसा रिकॉर्ड बना जो सबसे अनोखा है.
साउथ अफ्रीका ने मुकाबले में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज स्टीफन कुक मैदान पर उतरते ही एक ऐसे अनोखे रिकॉर्ड के साथ जुड़ गए जो न सिर्फ अनोखा है बल्कि शायद ही कभी टूट पाए.
कुक ने ये रिकॉर्ड अकेले नहीं बनाया बल्कि उनके पिता भी इस रिकॉर्ड में शामिल हैं. स्टीफन कुक के पिता जिम्मी कुक भी साउथ अफ्रीका के लिए खेलते थे और वो भी अपने बेटे की तरह सलामी बल्लेबाज थे. आगे जानिए क्या है ये रिकॉर्ड -
आज से 25 साल पहले स्टीफन कुक के पिता जिम्मी कुक साउथ अफ्रीका के लिए सफेद गेंद को खेलने वाले पहले बल्लेबाज बने थे. 24 साल पहले नवंबर के महीने में ही उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट यानि रेड बॉल का सामना किया था.
अब उनके बेटे स्टीफन कुक साउथ अफ्रीका की तरफ से पिंक बॉल को पहली बार खेलने वाले पहले बल्लेबाज बने.
हालांकि जिम्मी अपने दोनों ऐतिहासिक मौके पर बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए. भारत के खिलाफ वनडे में वो सिर्फ 35 रन बनाए तो टेस्ट में पहली ही गेंद पर सचिन के हाथों कैच आउट हुए थे. जबकि स्टीफन अपनी इस ऐतिहासिक पारी में 99 गेंद पर 40 रन ही बना पाए.