मांजरेकर की ड्रीम टीम में गांगुली और कुंबले को नहीं मिली जगह
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले जा रहे है पहले और 500वें टेस्ट के मौके पर बीसीसीआई ने दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को भारत की ऑलटाइम ड्रीम टीम चुनने का मौका दिया है.
बीसीसीआई के इस कैंपेन में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और कंमेटेटर संजय मांजरेकर ने अपनी ड्रीम टीम का ऐलान किया है.
मांजरेकर ने अपने ड्रीम टीम में ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर लिटिल मास्टर सुनिल गवास्कर और टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को जगह दी है.
तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मांजरेकर ने 'द वॉल' राहुल द्रविड़ और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को अपनी टीम में शामिल किया है.
पांचवे और छठे नंबर पर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गुंडप्पा विश्वनाथ और विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम इंडिया के मौजूदा वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टीम जगह मिली है. धोनी टीम के कप्तान भी हैं.
1983 में विश्वकप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव को ऑलराउडंर के रूप में टीम में जगह मिली है जबकि पूर्व गेंदबाज जहीर खान को तेज गेंदबाज के तौर पर आठवें स्थान पर टीम में रखा गया है.
स्पिन गेंदबाजी विभाग में मांजरेकर ने अपनी टीम में पूर्व दिग्गज गेंदबाज बिशन सिंह बेदी और ईरापल्ली प्रसन्ना को जगह दी है जबकि आखिरी खिलाड़ी के तौर पर भागवत चंद्रशेखर को टीम में जगह दी है.
हैरानी की बात ये है कि मांजरेकर ने अपनी टीम में सफलतम खिलाड़ियों में शुमार पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, विविएस लक्ष्मण और टीम इंडिया के मौजूदा कोच और भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले स्पिनर अनिल कुंबले को जगह नहीं दी है.