सचिन-अज़हर से आगे निकल विराट की नज़र ब्रैडमेन के रिकॉर्ड पर!
टीम इंडिया के स्टार कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में धमाकेदार बल्लेबाज़ी कर टीम इंडिया की 246 रनों की जीत में अहम भूमिका निभाई.
इस मुकाबले के कप्तान ने एक पारी में शानदार शतक और एक पारी में अर्धशतक की मदद से 248 रन बनाए.
पिछले कुछ सालों में अपनी शानदार बल्लेबाज़ी की मदद से टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली टेस्ट समेत, वनडे और टी20 में टॉप-5 खिलाड़ियों में शुमार हैं.
जिसके साथ ही एक ऐसा अनोखा रिकॉर्ड भी उनके नाम हो गया है जिसमें उनसे आगे अब कोई भी भारतीय बल्लेबाज़ नहीं है.
अपने अर्धशतक को शतक में तबदील करने के मामले में विराट का कनवर्जन रेट भारतीयों में सबसे ज्यादा और ओवर-ऑल चौथा सबसे ज्यादा है.
कोहली का 50 से 100 बनाने का औसत 51.85 है. उनसे आगे महान डॉन ब्रेडमैन सबसे बेहतरीन 69.05 के औसत के साथ टॉप पर हैं. इसके बाद वेस्टइंडीज के बल्लेबाज जॉर्ज हेडन का कनवर्जन रेट 66.67, ऑस्ट्रेलिया के बिल पोंसफोर्ड 69.05 और इंग्लैंड के लेस एम्स 53.33 है.
इस लिस्ट में विराट के बाद मोहम्मद अज़हरूद्दीन का नंबर है जो की आठवें नंबर आते हैं. अपने अर्धशतक को 50 में बदलने में अज़हर का कनवर्ज़न रेट 51.16 है.
अज़हर के बाद मौजूदा टीम इंडिया के स्टार चेतेश्वर पुजारा 11वें नंबर पर हैं, उनका कनवर्ज़न रेट 50.00 का है.
अपने 50 को 100 में बदलने के मामले में सचिन तेंदुलकर का नंबर 48वां है.