मैदान पर उतरते ही टीम इंडिया रचेगी इतिहास
न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 सितंबर को जब टीम इंडिया तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलने उतरेगी तो एक नया रिकॉर्ड अपने साथ ले कर उतरेगी.
टीम इंडिया टेस्ट खेलने वाली सभी 10 टीमों में 500 टेस्ट खेलने वाली चौथी टीम बन जाएगी. भारत ने अब तक 499 टेस्ट खेले हैं जिसमें उसे 129 मैचों में जीत और 157 मैचों में हार मिली है जबकि 212 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. टीम इंडिया के जीत हार का प्रतिशत 0.82 है.
टीम इंडिया के इस खास पल को यादगार बनाने के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) ने उन सभी जीवित कप्तानों को ग्रीन पार्क बुलाकर सम्मानित करने की योजना बनाई है जिन्होंने अभी तक टेस्ट मैचों में भारत की अगुआई की है और देश में ही रह रहे है.
इस सम्मान समारोह के लिए सुनील गावस्कर (अब कमेंटेटर), अनिल कुंबले (टीम के कोच) के अलावा महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, कपिल देव, रवि शास्त्री, राहुल द्रविड़ के श्रीकांत जैसे सभी पूर्व कप्तानों को निमंत्रण भेजा जा रहा है.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक क्रिकेट खेलने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है. क्रिकेट के जनक इंग्लैंड ने अब तक 976 टेस्ट खेले हैं. जिसमें 350 में जीत और 284 मैच में हार मिली है. जबकि 342 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.
इंग्लैंड के बाद नंबर आता है ऑस्ट्रेलिया का जिसने अब तक 791 टेस्ट मैच खेले हैं. उसे 372 मैच में जीत और 211 मैच में हार मिली है जबकि 206 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के बाद नंबर आता है वेस्टइंडीज का. वेस्टइंडीज ने अब तक कुल 517 टेस्ट खेले हैं. जिसमें 164 मुकाबलों में जीत और 179 मैच में हार मिली है जबकि 173 मुकाबले बराबरी पर छूटे हैं.