अपने गोद लिये गए गांव के दौरे पर गए सचिन
राज्यसभा के सदस्य और टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत आज गोद लिये गए आंध्रप्रदेश के पुट्टामराजू केंद्रिका गांव के दौरे पर गए थे.
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों तथा अधिकारियों के साथ बातचीत भी की. सचिन ने श्री पोट्टी श्रीरामुलू नेल्लौर जिले में गुडुर मंडल के तहत इस गांव में 2.78 करोड़ रूपये से ज्यादा के कई विकास कार्य किए हैं.
उन्होंने एक सामुदायिक विकास भवन का भी शुभारंभ किया और स्वच्छ भारत अभियान के क्रियान्वयन के लिए ग्रामीणों और अधिकारियों से बातचित की.
पी आर केंद्रिका को केंद्र सरकार द्वारा तय किये गए विभिन्न मानकों पर सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत सर्वश्रेष्ठ गांव के रूप में आंका गया है.
सचिन दो साल पहले आज के दिन ही गांव आए थे और विभिन्न विकास कार्यों की आधारशिला रखी थी. रोचक है कि इसी दिन 2013 में उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहा था.
इसके अलावा सचिन गांव में स्थित स्कूल भी गए और वहां स्कूली बच्चों से मिले.
सचिन बच्चों के साथ मस्ती करते हुए भी दिखे.