31 साल के अटूट रिकॉर्ड को तोड़ पाएगा न्यूजीलैंड ?
न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान क्रिकेट टीम हेग्ले ओवल में 31 साल के अटूट रिकॉर्ड को कायम रखने के लिए कल मैदान पर उतरेगी.
पाकिस्तान का न्यूजीलैंड की सरजमी पर बेहद ही शानदार रिकॉर्ड रहा है इस वजह से यह टेस्ट सीरीज काफी रोमांचक होने की उम्मीद है.
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी ही सरजमीं पर 1985 से एक भी सीरीज नहीं जीत पाई है.
न्यूजींलैंड टीम के कप्तान केन विलयमसन चाहेंगे कि पूर्व कप्तान कप्तान ब्रैंडन मैकुलम की विदाई पारी से प्रेरणा ले और इस पाकिस्तान के इस अजय रिकॉर्ड रथ को रोके.
हेग्ले ओवल के मैदान पर ही कीवी टीम पूर्व दिग्गज खिलाड़ी औ कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने अपने विदाई मैच में वर्ल्ड रिकार्ड 54 गेंद में शतक जड़ा था.
दूसरी तरफ पाक टीम के कप्तान मिसबाह उल हक चाहेंगे कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीनस्वीप का सामना करने वाली कीवी टीम के गिरे हुए मनोबल का फायदा उठाए.
वहीं कीवी कप्तान विलयमसन का दावा है कि विलियमसन अपनी सरजमीं पर तेज गेंदबाजी के अनुकूल हालात में खेलने को लेकर उनकी टीम बेताब है