युवराज-हेज़ल प्रीमियर लीग: शादी की तारीख हुई तय, सामने आया कार्ड
इशांत शर्मा की शादी डेट के बाद टीम इंडिया के मोस्ट एलीजिबल बैचलर और सिक्सर किंग युवराज सिंह इसी महीने शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
जी हां टीम इंडिया के वर्ल्डकप हीरो युवराज सिंह इसी महीने के आखिर में धोनी, रोहित, हरभजन और रहाणे की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे.
युवराज सिंह खूबसूरत बॉलीवुड अदाकारा हेज़ल कीच के साथ इसी महीने की 30 नवंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
इस शादी के लिए युवी और हेजल ने गोल्डन कलर का शादी का कार्ड तैयार करवाया है.
युवराज और हेज़ल एक दिन नहीं बल्कि दो-दो दिन शादी के बंधन में बंधेंगे.
पहले शादी चंडीगढ़ में 30 नवंबर को होगी, इसमें ज्यादातर फैमिली मेंबर्स के मौजूद रहने की खबर है. 2 दिसंबर को गोवा में हिंदी रीति-रिवाज से दूसरी बार दोनों शादी करेंगे, इसमें दोनों के फ्रैंड्स शामिल होंगे. संगीत सेरेमनी और रिसेप्शन 5 दिसंबर को होगा. वहीं, 7 दिसंबर को दिल्ली के एक बड़े फार्महाउस में रिसेप्शन की खबरें हैं.
युवराज सिंह और हेज़ल कीच ने पिछले साल नवंबर में इंडोनेशिया के बाली शहर में सगाई कर ली थी जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के वायरल होने से ये जानकारी आम हुई थी.
हाल ही में खबर आई थी कि 9 दिसंबर को टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा भी शादी के बंधन में बंध जाएंगे, इस खबर पर मुहर खुद इशांत की नई नवेली दुल्हन प्रतिमा की मां उर्मिला सिंह ने लगाई है.