28 वें जन्मदिन पर विराट को टीम इंडिया से मिले बधाई संदेश
टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान और मौजूदा क्रिकेट जगत के सबसे बड़े स्टार विराट कोहली आने वाली 8 तारीख को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ खेलने से पहले आज अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर आज सुबह से ही उन्हें बधाइयों का तांता लगा हुआ है.
विराट के जन्मदिन के इस खास मौके पर सचिन तेंदुलकर से लेकर वीरेंद्र सहवाग सहित कई स्टार्स ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. आइये जानें किसने क्या कहा:
सचिन तेंदुलकर: 'जन्मदिन मुबारक कोहली, टीम का सबसे शरारती मेंबर, जैसे हो वैसे ही रहना'
शिखर धवन: 'जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं विराट, अच्छे से मनाओ रब राखा'
हरभजन सिंह: 'मेरे छोटे भाई को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई, रब तुझे हमेशा खुश रखे. बहुत सारा प्यार.'
वीरेंदर सहवाग: 'हाज़मे की गोली, रंगो की होली, गुजरात में घाघरा-चोली और बैटिंग में विराट कोहली पूरे इंडिया को पसंद है, जन्मदिन मुबारक विराट.'
गौतम गंभीर: 'जन्मदिन मुबारक कोहली, आगे तुम्हारे लिए एक अच्छे साल की कामना करता हूं, उम्मीद करता हूं आगे तुम्हें कई और रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए देखूंगा.'