शाहरूख-अंबानी को पाकिस्तानी खिलाड़ियों से नहीं है परहेज़!
भारत सरकार और क्रिकेट बोर्ड को 26/11 अटैक के बाद से पाकिस्तानी खिलाड़ियों के भारत या आईपीएल में खेलने से परहेज हो लेकिन आईपीएल टीमों के मालिकों की दिलचस्पी इनमें बिल्कुल भी कम नहीं है.
पाकिस्तानी टीम के कई खिलाड़ी आईपीएल को छोड़ अपनी घरेलू लीग पीएसएल समेत दुनियाभर की लीग्स में खेलते हैं. इनमें ही एक नाम है सीपीएल यानी कैरेबियन प्रीमियर लीग, जिसमें भारत के मालिकों की भी टीमें शामिल हैं.
जी हां आपने बिल्कुल सही पहचाना पिछले साल सीपीएल में ट्रिनिडाड नाईट राइडर्स, बारबडोस ट्रिडेंट्स टीमों के मालिक या सह-मालिक भारत और आईपीएल से जुड़े हुए हैं.
सीपीएल की टीम बारबडोस ट्रिडाएंट्स की मालकिन कोई और नहीं बल्कि नीता अंबानी ही हैं. नीता की टीम मुंबई इंडियन्स की भारतीय दर्शकों में अच्छी पहचान है. भले ही आईपीएल में ये सभी मालिक किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी से परहेज़ करते हों लेकिन सीपीएल ये पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर अपना दांव खेल रहे हैं.
शाहरूख की टीम में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ उमर अकमल शामिल हैं. जबकि नीता की टीम में शोएब मलिक जैसे स्टार प्लेयर्स मौजूद हैं.
इसके अलावा आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए पहले सीज़न के हीरो रहे सोहेल तनवीर के सीपीएल में मालिक भारतीय मूल के कैरीबियाई बिज़नेसमैन रनजीसिंह रामरूप हैं. सोहेल तनवीर इस सीज़न सीपीएल में पाकिस्तान की तरफ से सबसे महंगे बिके खिलाड़ी हैं. उन्हें इस सीज़न 1 करोड़ 8 लाख भारी भरकम रकम में खरीदा गया.
उनके बाद नीता अंबानी की टीम ने शोएब मलिक को लगभग 75 लाख की रकम में खरीदा. वो पाकिस्तान के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने.
शाहरूख की टीम ने उमर अकमल को लगभग 47 लाख की रकम में खरीदा.
भारत में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से परहेज़ बरतने वाले दिग्गज़ों ने अब सीपीएल में इन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने में किसी तरह की कोताही नहीं