तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, शार्दुल ठाकर लेंगेे स्टार की जगह
कोलकाता ईडेन गार्डेन्स मैदान पर मेहमान न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 186 रनों की बड़ी जीत हासिल करने के साथ ही टीम इंडिया 3 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 2-0 की बढ़त बना चुकी है.
लेकिन दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के जीत के सबसे बड़े हीरो को लेकर भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर आई है.
जी हां कोलकाता के ईडन गार्डन में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान पीठ के मांसपेशियों में खिंचाव के कारण भुवनेश्वर कुमार न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गये हैं.
जिनकी जगह भारतीय क्रिकेट चयन समिति ने घायल गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की जगह मध्यम गति के तेज गेंदबाज शादरुल ठाकुर को न्यूजीलैंड के साथ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में चुना है.
दूसरे मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 1 विकेट अपने नाम किया था.
भुवनेश्वर की जगह टीम के साथ जुड़े शार्दुल ठाकुर को अगर प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिलता है तो देश के लिए अपना डेब्यू करेंगे.