UNTOLD के नाम पर कितने झूठ दिखा गए 'धोनी'
टीम इंडिया के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के जीवन पर बनी फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी ने बड़े पर्दे पर आते ही धमाल मचा दिया. फिल्म की सभी ने तारीफ की लेकिन फिल्म में कई ऐसी गलतियां रही जो धोनी की रियल लाइफ से बिलकुल अलग रही.
एक ही घर - शुरुआत से लेकर अंत तक पूरे फिल्म में धोनी को एक ही घर में दिखाया गया. पहले सीन से आखिरी सीन तक एक ही घर में दिखाया गया जबकि धोनी 2011 विश्व कप तक रांची में बने अपने आलिशान घर में शिफ्ट हो गए थे.
बहन लेकिन भाई का क्या - सभी जानते हैं कि धोनी के एक भाई भी हैं जिनका नाम है नरेन्द्र सिंह धोनी लेकिन पूरी फिल्म में धोनी की बहन को ही दिखाया गया. भाई का कहीं कोई जिक्र भी नहीं है.
प्रोडक्ट के जन्मे बिना प्रमोशन - फिल्म में धोनी को फिनोलेक्स, लावा फोन्स, गार्नियर आदि को इंडोर्स करते दिखाया गया है. धोनी लावा फोन के एड में भी दिखते हैं वो भी 2007 विश्व कप के बाद जबकि लावा फोन 2009 में बाजार में ही आया था. गार्नियर का एड तो धोनी ने कभी किया ही नहीं.
साक्षी से कब मिले धोनी - फिल्म में दिखाया गया है कि धोनी साक्षी रावत से कोलकाता के ताज बेंगॉल होटल में मिले और सबसे बड़ी बात कि वो उन्हें पहचान भी नहीं पाईं. जबकि साक्षी और धोनी बचपन से एक दूसरे को जानते थे. धोनी और साक्षी एक ही स्कूल में थे.