जालंधर में रेसलिंग के 'शेर' से मिला क्रिकेट का 'सिंह'
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर और टर्बिनेटर हरभजन सिंह हमेशा अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते रहे हैं. फिर चाहे वो क्रिकेट का मैदन हो या क्रिकेट से बाहर की दूनिया दोनो वो हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं.
जी हां टीम इंडिया से बाहर चल रहे हरभजन सिंह क्रिकेट के अलावा दूसरे खेलों के साथ भी जुड़े रहे हैं आपको बता दें कि हरभजन सिंह को रेसलिंग बहुत पसंद है और वो कलर्स चैनल पर आने वाले शो 'रिंग का किंग' में दूनिया के मशहूर रेसलरों के साथ नजर आ चुके हैं.
हाल ही में आईपीएल से मिली फुर्सत के बाद अपने घर पर वक्त बिता रहे हरभजन सिंह देश के जाने माने WWE Pro रेसलर 'द ग्रेट खली' से जालंधर स्थित उनके घर पर मिले.
इस दौरान देश के दो शेरों ने बातचीत कर काफी अच्छा समय बिताया. द ग्रेट खली के नाम से दुनिया भर में मशहूर दिलीप सिंह राणा और भज्जी ने अपनी फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट की.
3 जुलाई को 36 वर्ष के होने जा रहे हरभजन ने लिखा, 'द ग्रेट खली से मेरे घर पर एक शानदार मुलाकात रही.'