महज 6 दिन में टीम इंडिया खत्म कर देगी पाकिस्तान की बादशाहत
ऐतिहासिक 500वें टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शिकंजा कस लिया है. टीम इंडिया जीत से 6 विकेट दूर हैं. चौथे दिन न्यूजीलैंड ने 434 के विशाल ल्क्ष्य के सामने 93 रन पर चार विकेट गंवा दिए हैं.
500वें ऐतिहासिक टेस्ट की पहली पारी में भारतीय स्पिनर्स ने 9 विकेट चटकाकर मेहमान टीम न्यूज़ीलैंड की कमर तोड़ दी थी और दूसरी पारी में एक बार फिर आर अश्विन ने न्यूज़ीलैंड के शुरूआती तीन विकेट चटकाकर टीम इंडिया की जीत की उम्मीदों को बढ़ा दिया है.
चौथे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 4 विकेट खोकर 93 रन बनाए हैं ऐसे में पांचवे और आखिरी दिन भारतीय गेंदबाज कीवी बल्लेबाजों को जल्द से जल्द पवेलियन वापस भेजकर इस ऐतिहासिक टेस्ट को जीतना चाहेंगे.
इस मुकाबले को जीतते ही कोहली सेना एक बार फिर नंबर वन टेस्ट रैंकिंग को पा ले लेगी.
टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बनने के साथ ही टीम इंडिया पाकिस्तान को नंबर वन से हटा देगी.
अगर ऐसा होता है तो 6 दिन के भीतर ही पाकिस्तान से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा दिया जाने वाला प्रतिष्ठित गदा छिन जाएगा.