200 विकेट के बाद अब दिग्गज स्पिनर ने अश्विन से की ये खास मांग
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन ने अपने 37वें मैच में 200 टेस्ट विकेट का आंकड़ा छू कर नया इतिहास रच दिया.
विश्व क्रिकेट में दूसरे सबसे तेज और भारत के लिए सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले अश्विन से टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर और कप्तान बिशन सिंह बेदी ने नई मांग कर दी है.
बेदी ने अश्विन से इस सीजन में 300 विकेट के आंकड़े को छूने की मांग की है. बेदी ने ट्वीट कर कहा - 37 टेस्ट में 200 विकेट बेहद शानदार, बेहतरीन मेरे बेटे, इसी तरह मेहनत करो..इसी तरह मेहनत की तो इस सीजन में 300 विकेट तय है.
भारत को अभी इस सीजन में 12 टेस्ट और खेलने हैं. जबकि पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड के 6 विकेट अभी बचे हैं और उम्मीद है कि अश्विन अभी रुकने वाले नहीं है.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज डेनिस लिली के नाम है उन्होंने अपने 56वें मैच में 300 विकेट लिए थे.
भारत के लिए सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम हैं उन्होंने 66 मैच में इस आंकड़े को छूआ था.
अश्विन के पास अभी इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 19 मैच हैं. जबकि उन्हें इस सीजन में 12 और मैच घरेलू मैदान पर खेलने हैं.
आंकड़ों पर नजर डालें तो अश्विन को इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए हर मैच में करीब 8 विकेट की जरूरत होगी. मुकाबला भारतीय जमीन पर होगा जहां गेंद स्पिनर को मदद करती है ऐसे में हर भारतीय ये उम्मीद तो कर ही सकता है कि अश्विन भारतीय जमीन पर इस नए रिकॉर्ड को अपने कर लें.