RECORD: कल 2 पाकिस्तानियों को पछाड़ नंबर वन बन जाएंगे धोनी!
भारतीय टीम ने पहले टी20 की हार का बदला लेते हुए दूसरे टी20 मुकाबले में ज़िम्बाब्वे को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. लेकिन इस मैच में कप्तान धोनी और बुमराह एक ऐसे रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए हैं जिसका टूटना अब निश्चित नज़र आता है.
कप्तान धोनी और तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह अगर अगले और ज़िम्बाब्वे दौरे के आखिरी मुकाबले में खेले तो फिर ये रिकॉर्ड हर हाल में टूट जाएगा.
जी हां आपको बताते हैं कि वो क्या रिकॉर्ड है जिसे धोनी और बुमराह अगले मैच में तोड़ने वाले हैं. एक कैलेंडर इयर में सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलना का रिकॉर्ड सईद अजमल और उमर अकमल के नाम है जिसकी बराबी कप्तान धोनी और जसप्रीत बुमराह ने पिछले मैच में कर ली है.
अकमल और अजमल की पाकिस्तानी जोड़ी ने साल 2010 में एक कैलेंडर इयर में 18 मैच खेले थे. जिसे तोड़ने से धोनी और बुमराह एक मैच पीछे हैं. जो कि कल ज़िम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबले में टूटने की पूरी उम्मीद है.
कप्तान धोनी तो दूसरे टी20 मैच में एक भी गेंद नहीं खेल पाए जबकि बुमराह ने कल खेले मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए.