ब्रॉड और एंडरसन की जोड़ी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
इग्लैंड और श्रीलंका के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में हाल ही में इंग्लैड के सलामी बल्लेबाज एलियेस्टर कुक ने मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ा था. इसके बाद अब इंग्लैंड के खिलाड़ी स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन की जोड़ी ने अब एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है.
टेस्ट क्रिकेट में ब्रॉड और एंडरसन की जोड़ी ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जिसका टूट पाना नामुमकिन सा नजर आता हैं. लेकिन क्रिकेट हमेशा ही अनिश्चितताओं का खेल है जिसमें कभी भी कोई भी रिकॉर्ड बन सकता है.
आइये अब नज़र डाले इस रिकॉर्ड पर, यह रिकॉर्ड है गेंदबाजों की सलामी जोड़ी का. ब्रॉड और एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में सलामी गेंदबाज के रूप में अब तक 118 इनिंग्स में 494 विकेट झटके हैं इस तरह ब्रॉड और एंडरसन ने बतौर सलामी गेंदबाज़ सर्वाधिक विकेट हासिल कर वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया है.
इससे पहले यह कारनामा चार और सलामी जोड़ियों ने किया था जिसमें सबसे पहले नाम आता है पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम और वकार यूनिस की जोड़ी का जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बतौर जोड़ी 94 इनिंग्स में 493 विकेट चटकाए थे.
अगली जोड़ी हैं वेस्टइंडिज के कर्टनी वाल्श और कर्टली एम्ब्रोस की जिन्होंने अपनी तूफानी गेंदबाजी से बल्लेबाजों पर कहर ढाते थे इन्होंने बतौर ओपनिंग पेअर 86 पारियों में 410 विकेट हासिल किए.
ऑस्ट्रेलिया के मैक्ग्रा और गिलेस्पी की सफल जोड़ी को भला कौन भूल सकता है. मैक्ग्रा ने अपनी सटीक लाइन और लेंथ जबकि गिलेस्पी ने अपनी तेजी से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को बीट किया इनकी जोड़ी ने टेस्ट में 83 पारियों में साथ खेलते हुए 362 विकेट हासिल किए.
अगली जोड़ी है दक्षिण अफ्रिका के एलेन डोनाल्ड और शॉन पोलाक की जिन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से 72 पारीयों में कुल 342 विकेट निकाले थे.