फिरकी के जादूगर शेन वार्न के जन्मदिन पर जानें उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से
फिरकी के जादूगर कहे जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वार्न का आज जन्मदिन है. शेन वार्न आज 46 साल के हो गए हैं. वार्न ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट में अपना जादू बिखेरा है. आइए जानते हैं शेन वार्न के क्रिकेटिंग करियर से लेकर उनके पर्सनल लाइफ की कुछ रोचक बातें.
कलाई के जादूगार कहे जाने वाले शेन वार्न ने अपने समय के लगभग सभी दिग्गज बल्लेबाजों को अपने फिरकी के जाल में फसाया. वार्न ने अपने क्रिकेटिंग करियर की शुरूआत साल 1992 में सिडनी टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ किया था जबकि वनडे क्रिकेट का आगाज साल 1993 में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया.
शेन वार्न मुथैया मुरलीधरन के बाद टेस्ट क्रिकेट में दूसरे ऐसे गेंदबाज हैं जिनके नाम 708 लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. इतना ही नहीं शेन वार्न वनडे फॉर्मेट में भी अपने फिरकी का जादू बिखेरा और 293 विकेट झटके. ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज ने साल 2007 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया .
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर शेन वार्न से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को लेकर भी है. वार्न ने खुलासा किया था कि सचिन उनके सपने में छक्का मारकर डराया करते थे.
वार्न का जलवा क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट टी-20 में भी चला इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हुए वार्न ने अपनी टीम को चैंपियन बनाया.
वार्न की लाइफ बेहद ग्लैमरस रही है यही वजह रही है कि वो अपने क्रिकेटिंग करियर में अपनी गेंदबाजी से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहे हैं
आपको बता दें कि शेन वॉर्न ने साल 1995 में सिमोन केलन से शादी की थी. वॉर्न के तीन बच्चे जैक्सन, समर और ब्रूकी हैं. शेन वॉर्न और केलन 10 साल के लंबे रिश्ते को खत्म कर साल 2005 में अलग-अलग हो गए थे.
इसके बाद वार्न हमेशा अपने लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे. इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का नाम ब्रिटिश एक्ट्रेस लिज हर्ले से लेकर लॉन्जरी ब्रा टायकून मिशेल मोन तक के साथ उनके अफेयर की खबरें आती रही हैं.
वार्न के इस अफेयर की खबरों की वजह से उन्हें सिरीयल वुमेनशेयर भी कहा जाता हैं .वार्न न सिर्फ क्रिकेट में बल्की रियलिटी शो 'आई एम ए सेलीब्रिटी' में भी नजर आ चुके हैं
शेन वार्न लिज हर्ले के साथ...