Delhi Weather: दिल्ली में बारिश की संभावना, IMD का येलो अलर्ट, जानें- अगले पांच दिनों तक कैसा रहेगा मौसम
भारत मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को दिल्ली एनसीआर के इलाकों में बारिश की संभावना है. दिन के समय बादल छाए रहेंगे.
दिल्ली में पिछले दो दिनों के दौरान बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. आईएमडी ने सोमवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. आज भी कई हिस्सों में तेज हवाएं चलने का अनुमान है.
दिल्ली की यातायात पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ आनंद पर्वत के पास जलभराव के कारण जखीरा फ्लाईओवर से कमल टी-प्वाइंट की ओर जाने वाले कैरिजवे में रोहतक रोड पर यातायात प्रभावित हुआ.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बारिश के लिए उत्तर-पश्चिम भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ को जिम्मेदार माना है.
रविवार को अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से चार डिग्री कम है. जबकि न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य है.
राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री अधिक था.
पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली में 16 से 18 अप्रैल तक तेज हवाएं चलेंगी. उसके बाद 19 और 20 अप्रैल को फिर बारिश हो सकती है.