Salman Khan House Firing: सलमान के घर के बाहर फायरिंग के बाद पहुंचा पूरा खान परिवार, राज ठाकरे भी हाल जानने पहुंचे
जब फायरिंग हुई तो उस वक्त सलमान खान घर पर ही थे. ऐसे में सभी को भाईजान की फ्रिक हो रही है और इंडस्ट्री के कुछ लोग उनका हालचाल लेने के लिए उनके घर पहुंचे हैं.
इस घटना के बाद सलमान के भाई अरबाज खान अपनी पत्नी शूरा खान के साथ गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे हैं. इन दौरान काफी परेशान दिखें.
वहीं भाईजान की बहन अर्पिता खान को भी गैलेक्सी के बाहर देखा गया. अर्पिता को उनकी कार के अंदर स्पॉट किया गया, जहां वह काफी टेंशन में किसी से फोन पर बातें करती हुई दिखीं.
इस वक्त पूरे खान परिवार को सलमान खान की चिंता सता रही है.
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान को भी सलमान के घर के बाहर स्पॉट किया गया.
वहीं सुपरस्टार के साथ हुई इस घटना के बाद MNS अध्यक्ष राज ठाकरे भी सलमान के घर उनका हाल-चाल पूछने पहुंचे. एक्टर के घर के बाहर उनकी गाड़ी को देखा गया.
सलमान के करीबी दोस्त फिल्ममेकर महेश मांजरेकर भी एक्टर से मिलने पहुंचे.