भरभराकर गिरीं इमारतें, हिलने लगे ब्रिज, ताइवान में भूकंप से दिखा तबाही का मंजर, Photos
एबीपी लाइव | 03 Apr 2024 08:39 AM (IST)
1
ताइवान की राजधानी ताइपे में कई घर और इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गईं. भूकंप की वजह से ताइवान में भारी तबाही हुई है.
2
ताइवान की राजधानी ताइपे में आए भूकंप से कई जगहों पर बिजली बाधित हो गई है. आशंका जताई जा रही है कि भूकंप में कई लोग फंसे हो सकते हैं.
3
ताइवान की राजधानी ताइपे में 25 साल में आया सबसे भीषण भूकंप है. इसमें अभी किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
4
ताइवान में आए भूकंप के बाद जापान में सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है. लोगों से कहा गया है कि वो जरूरत पड़ने पर ही बाहर जाए.
5
ताइवान में आए भूकंप से काफी भारी नुकसान हुआ है. वहीं इमारतें टेढ़ी होने पर आस-पास का इलाका खाली कराया गया है.