अगर आतंकी ओसामा बिन लादेन चीन में पैदा होता तो कैसा दिखता
सोचिए अगर ओसामा बिन लादेन का जन्म चीन में हुआ होता तो वह कैसा दिखता. अगर सोच नहीं पा आ रहे हैं तो हम आपकी कुछ मदद कर देते हैं. ये तस्वीरें हमने AI के माध्यम से बनाई है.
चीनी नागरिक के तौर पर लादेन को काफी चुस्त दुरुस्त दिखाया गया है. हालांकि, उसकी कद काठी में अंतर नजर आ रहा है. तस्वीर में उसकी लंबाई कम नजर आ रही है. वहीं थोड़ा दुबला पतला भी नजर आ रहा है.
इसके पीछे की एक प्रमुख वजह चीन की जलवायु हो सकती है. दरअसल, चीन में जन्म लेने वाले लोग अक्सर छोटी कद काठी के होते हैं. यही वजह है कि AI ने चीनी रूप में लादेन को दुबला पतला दर्शाया है.
ओसामा बिन लादेन के पिता का नाम मोहम्मद अवाद बिन लादेन था. मोहम्मद अवाद को कुल 52 बच्चे थे. इसमें लादेन का नंबर 17वां था. लादेन के पिता एक मशहूर निर्माण उद्यमी थे.
ओसामा बिन लादेन एक आतंकवादी और अल कायदा का संस्थापक था. वह अपनी मौत से पूर्व करीब हजारों निर्दोष पुरुषों और महिलाओं की हत्या कर चुका था. 2011 में अमेरिकी सेना ने एक विशेष प्रयास में उसे इस्लामाबाद के पास एबटाबाद में ढेर कर दिया.