मिल गया 1600 साल से गुमनाम खजाने से भरा मकबरा, देखें तस्वीरें
साउथ अमेरिका के देश बेलीज के जंगलों में मिली रहस्यमयी सभ्यता ने दुनिया को चौंकाया है. पुरातत्वविदों ने प्राचीन माया नगरी काराकोल में पहले शासक का भव्य मकबरा खोज निकाला है, जिसने करीब 1,600 वर्षों पहले प्राचीन शहर की नींव रखी थी. शासक का नाम था ते कआब चाक.
एक बयान के मुताबिक ह्यूस्टन यूनिवर्सिटी के पुरातत्ववेत्ता डायने चेस और अर्लेन चेस की ओर से 40 साल से ज्यादा समय पहले वहां खुदाई शुरू की गई थी, तब से यह पहली बार है कि कैराकोल में कोई पहचान योग्य शाही मकबरा मिला है. ते कआब चाक काराकोल के सिंहासन पर 331 ईस्वी में बैठा था और यह मकबरा करीब 350 ईस्वी का माना जा रहा है.
मकबरे में मिली चीजें शाही जीवन की तमाम भव्य झलकियां दिखाती हैं. शाही मकबरे में मिट्टी के बर्तन, नक्काशीदार हड्डियां, समुद्री सीपियां, ट्यूबलर जेड मोती और जेड से बना मोजेक डेथ मास्क मिले हैं. एक बर्तन पर माया शासक को भाला थामे दर्शाया गया है.
जिस काराकोल शहर में ये मिला है वो छठी और सातवीं सदी में माया दुनिया का प्रमुख केंद्र था. कभी यह शहर 100,000 से ज्यादा लोगों का घर हुआ करता था, लेकिन 900 ईस्वी तक रहस्यमय ढंग से गायब होता चला गया. इसके खंडहर आज बेलीज के कायो जिले के पहाड़ी जंगलों में पाए जाते हैं.
यह शहर 68 वर्ग मील से ज्यादा में फैला था, जहां विशाल रास्ते, भव्य भवन और 140 फीट ऊंचा काना पिरामिड जैसे संरचनाएं मौजूद थीं, जो आज भी बेलीज की सबसे ऊंची इमारतों में से एक है.
2010 में यहां पाए गए कुछ ओब्सीडियन ब्लेड्स और अन्य कलाकृतियां मेक्सिको के तेओतिहुआकान शहर के प्रभाव को दिखाती हैं. प्रोफेसर अर्लन चेस का कहना है कि मेसोअमेरिका के इन दोनों क्षेत्रों के शासक न सिर्फ एक-दूसरे की धार्मिक परंपराओं से वाकिफ थे, बल्कि कूटनीतिक संबंध भी रखते थे.