Qatar Militry: जिसके पास सिर्फ 66 हजार सैनिक, उस मुस्लिम मुल्क की बात क्यों तुरंत मान गया ईरान, खत्म कर दी जंग
ग्लोबल फायर इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक कतर को 145 में से 72वां स्थान दिया गया है. देश का पावर इंडेक्स स्कोर 1.4307 है, जो परफेक्ट माना जाता है.
कतर की आर्मी का मौजूदा समय में कुल बजट 5 खरब से ज्यादा का है, जो पूरे जीडीपी का मात्र 3.6 फीसदी है.
कतर के पास मात्र 66 हजार 550 एक्टिव सैनिक मौजूद है. इसके अलावा 15 हजार की रिजर्व सेना और सेना में भर्ती होने लायक मात्र 4 लाख के करीब लोग मौजूद है.
कतर के पास 138 टैंक, 922 आर्म फाइटिंग व्हीकल हैं और केवल 16 रॉकेट मिसाइल हैं.
कतर के पास 205 एयरक्राफ्ट है. वहीं 1 भी फाइटर एयरक्राफ्ट नहीं है. जबकि मात्र 87 हेलीकॉप्टर और 6 UCAV कॉम्बेट ड्रोन है.
नेवी में कतर की हालत और भी पतली है. न तो उसके पास एयरक्राफ्ट कैरियर और न ही कॉर्वेट है.
मिडिल ईस्ट देशों में शामिल कतर एक न्यूक्लियर पावर देश नहीं है. हैरानी की बात ये है कि पाकिस्तान को छोड़कर किसी भी इस्लामिक देश के पास न्यूक्लियर बम है ही नहीं.