Pakistan Year Ender: पाकिस्तान के लिए सबसे बुरा साबित हुआ साल 2023! आतंकवाद, आर्थिक संकट और दंगे से ग्रस्त रहा पाक, देखें तस्वीरें
पाकिस्तान में आतंकी हमलों में बढ़ोतरी देखी गई. पाकिस्तान इस साल कई आतंकी हमलों से दहल गया. 271 हमलों में 389 लोगों की मौत हुई और 656 घायल हो गए. सितंबर में एक मस्जिद में आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें 57 लोगों की मौत हो गई.
पाकिस्तान में मई 2023 में पूर्व पीएम इमरान खान को इस्लामाबाद में गिरफ्तार कर लिया गया. उनकी गिरफ्तारी के बाद पूरे देश में दंगे शुरू हो गए. इमरान खान के समर्थकों ने रावलपिंडी और लाहौर में सैन्य प्रतिष्ठानों पर भी हमला कर दिया.
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने अगस्त 2023 में निवर्तमान पीएम शहबाज शरीफ की सलाह पर नेशनल असेंबली को भंग कर दिया.
पाकिस्तान में नेशनल असेंबली को भंग करने के बाद एक केयरटेकर सरकार का गठन हुआ, जिसमें अनवारुल हक काकर को अंतरिम प्रधानमंत्री के तौर पर चुना गया.
पाकिस्तान में एक नाटकीय घटना देखने को मिली. देश के पूर्व पीएम नवाज शरीफ चार साल के बाद वापस देश लौटे. वो पाकिस्तान में होने वाले आम चुनाव से ठीक लौटे. इसके बाद वो एक बार फिर वह चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं.
पाकिस्तान के लिए साल 2023 आर्थिक रूप से काफी खराब रहा. इस साल अगस्त में पाकिस्तानी रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 300 रुपए के निचले स्तर तक पहुंच गया. इसके अलावा पाकिस्तान को IMF से कर्ज भी लेना पड़ा.