Pakistan General Election: पाकिस्तान के इलेक्शन में उतरी ट्रांसवुमन सोबिया खान! पेशावर से लड़ेंगी चुनाव, देखें तस्वीरें
पाकिस्तान में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए चीजें आसान नहीं रही हैं. खासतौर से खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में इस समुदाय के सदस्यों के खिलाफ अक्सर हिंसा देखने को मिलती रही है.
सोबिया ग्रेजुएट हैं और पाकिस्तान में लंबे समय से अपने समुदाय के लिए आंदोलन कर रहीं हैं. इस बार उनके जरिए लड़े रहे चुनाव में देशभर की निगाहें टिकीं हैं.
पेशावर की रहने वाली सोबिया अपने निर्वाचन क्षेत्र पीके-84 से चुनाव लड़ने वाली पहली ट्रांसपर्सन बन गई हैं. उन्होंने प्रांतीय विधानसभा के लिए अपना नामांकन किया है.
सोबिया खान ने जियो न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा कि ट्रांसजेंडर होने की वजह और ग्रेजुएशन की डिग्री होने के बावजूद वो लंबे समय तक बेरोजगार रही हैं.
सोबिया खान पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा की पहली ट्रांसजेंडर रेडियो जॉकी है. वो कहती हैं कि उनके रेडियो जॉकी होने पर भी कई लोग मुंह बनाते हैं और वो इसी स्थिति को बदलना चाहती हैं.
सोबिया का कहना है कि अगर वो चुनाव जीतती हूं, तो उन महिलाओं के लिए नकद राशि का इंतजाम करेंगी जो आजीविका के लिए घरेलू काम करती हैं, ताकि वे घर पर बैठें और बिना किसी चिंता के अपने बच्चों का पालन-पोषण कर सकें.
सोबिया ने अपने समुदाय के प्रतिनिधित्व के लिए पेशावर हाईकोर्ट में एक मामला भी दायर किया है, जिसमें पाकिस्तान की राष्ट्रीय और प्रांतीय विधानसभाओं में आरक्षित सीटों पर ट्रांसजेंडरों के लिए अलग प्रतिनिधित्व की मांग की गई है.
सोबिया का कहना है कि उनके पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए राष्ट्रीय और प्रांतीय विधानसभाओं में सीटें आरक्षित हैं. हालांकि, उनका समुदाय भी कमजोर और अल्पसंख्यक है, तो उनको भी सीटें मिलनी चाहिए.