New Year 2024: यहां फर्नीचर फेंक कर मनाते हैं जश्न, दुनिया के इन देशों में नया साल मनाने की है ये अजीबो गरीब परंपरा
दुनिया भर के अलग अलग देशों में नया साल मनाने की कई ऐसी परंपरा है जो बेहद दिलचस्प है.आइए जानते हैं कि नए साल में इन देशों में लोग क्या करते हैं?
नीदरलैंड्स में नए साल के दिन समंदर के ठंडे पानी में डूबकी लगाने की परंपरा है. माना जाता है कि इससे नए साल की शुरूआत अच्छी होती है.
नया साल मनाने की कोलंबिया की परंपरा तो बेहद दिलचस्प है, यहां 31 जनवरी की शाम को लोग सूटकेस लेकर घर से बाहर निकल जाते हैं. उनका मानना है कि सूटकेस लेकर घर से बाहर निकलने से आने वाले साल में यात्रा के ढेरों मौके मिलेंगे.
इटली में खिड़कियों से फर्नीचर फेंकने का रिवाज है.अपने पुराने फर्नीचर को सड़क पर फेंककर लोग मानते हैं कि उन्होंने बुरी यादों को दूर कर दिया और नए साल की शुरूआत नए सिरे से कर रहे हैं.
फिलीपींस में नए साल के दिन लोग गोलकार चीजों को अपने साथ रखते हैं. वे मानते हैं कि गोलाकार चीजें नए साल में उनके लिए लक्की साबित होगी. इसलिए कई लोग पोलका डॉट कपड़े भी पहनते हैं.
इक्वाडोर में लोग आग पर 12 बार कूदते हैं. यानी साल के हर महीने के लिए एक बार. ऐसा करने के पीछे मान्यता है कि आग पर कूदने से बुरी यादें खत्म हो जाती है. कई लोग आग में कागज और पुरानी तस्वीर डाल देते हैं ताकि उनके बुरे अनुभव आग में 'जल'जाएं.