Mulayam Singh Yadav Wife Sadhana Gupta: राजनीति में आना चाहती थीं साधना गुप्ता, मुलायम सिंह ने ये कहते हुए कर दिया था मना
जब भी यूपी की राजनीति की बात होती है तो मुलायम सिंह यादव का नाम जरूर आता है. मुलायम परिवार के कई सदस्य सांसद विधायक हैं या रहे हैं. डिंपल और अपर्णा यादव भी सक्रिय राजनीति में हैं.
मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता भी राजनीति में आना चाहती थीं. हालांकि मुलायम सिंह यादव के मना करने के कारण वह ऐसा नहीं कर पाईं.
साधना गुप्ता ने 2017 में एक इंटरव्यू में बताया था कि वह भी राजनीति जॉइन करना चाहती थीं. बकौल साधना गुप्ता उन्होंने कई बार अपनी इच्छा पति मुलायम सिंह को बताई.
साधना गुप्ता ने बताया था कि हर बार मुलायम सिंह यह कहते हुए मना कर देते थे कि परिवार में इतने लोग तो हैं पॉलिटिक्स में, तुम आकर क्या करोगी. तुम राजनीति से दूर ही रहो.
बता दें कि साधना गुप्ता मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी हैं. पहली पत्नी का नाम मालती देवी था. मालती देवी के देहांत के बाद मुलायम सिंह ने साधना गुप्ता से शादी की थी.