Dimple Yadav से Aparna Yadav तक, जानिए मुलायम परिवार की बहुओं में किसके पास है सबसे ज्यादा संपत्ति
मुलायम सिंह यादव का परिवार उत्तर प्रदेश की राजनीति में दशकों से सक्रिय है. परिवार के दर्जनों लोग पॉलिटिक्स में एक्टिव हैं. फैमिली की कुछ महिला सदस्य भी राजनीति में हैं. जानिए परिवार की बहुओं के पास है कितनी संपत्ति.
डिंपल यादव मुलायम सिंह यादव की बड़ी बहू हैं. डिंपल की शादी अखिलेश यादव संग हुई है. 2019 में डिंपल यादव ने बताया था कि उनके पास करीब 13 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है.
मुलायम की छोटी बहू हैं अपर्णा यादव. अपर्णा की शादी प्रतीक यादव से हुई है. 2017 में अपर्णा ने अपनी कुल संपत्ति करीब सवा तीन करोड़ रुपये घोषित की थी.
साधना गुप्ता मुलायम सिंह यादव की पत्नी हैं. पहली पत्नी के निधन के बाद मुलायम सिंह यादव ने साधना गुप्ता से शादी की थी.
2019 में मुलायम सिंह यादव के मुताबिक साधना गुप्ता के पास करीब 5 करोड़ रुपये की चल अचल संपत्ति है.
सरला यादव मुलायम सिंह के भाई शिवपाल यादव की पत्नी हैं. शिवपाल यादव ने 2019 में बताया था कि सरला यादव के पास करीब 6 करोड़ रुपये की संपत्ति है.