Ramgopal Yadav Arms Collection: सपा के चाणक्य कहलाते हैं रामगोपाल यादव, अखिलेश यादव के चाचा ने रखे हैं ऐसे हथियार
रामगोपाल यादव समाजवादी पार्टी के महासचिव और राज्यसभा सांसद हैं. रामगोपाल यादव की गिनती सपा के कद्दावर नेताओं में होती है. कहा जाता है कि पार्टी के तमाम अहम फैसलों में रामगोपाल यादव की सहमति जरूर होती है.
रामगोपाल यादव राजनीति में आने से पहले प्रोफेसर थे. इसीलिए उन्हें पार्टी और परिवार के लोग प्रोफेसर साहब भी कहते हैं. वैसे रामगोपाल यादव समाजवादी पार्टी के चाणक्य के नाम से भी जाने जाते हैं.
राम गोपाल यादव ने अपने चुनावी हलफनामे में बताया था कि उनके पास कुल करीब सवा चौदह करोड़ रुपये की चल अचल संपत्ति है.
रामगोपाल यादव हथियार भी रखते हैं. उन्होंने चुनाव आयोग को बताया था कि उनके पास यूएस मेड कारबाइन, .32 बोर रिवाल्वर और एक .22 बोर की राइफल है.
रामगोपाल यादव के मुताबिक वह राजनीति में नहीं आना चाहते थे. मुलायम सिंह के आग्रह पर वह पॉलिटिक्स में आए. वह पहले ब्लॉक प्रमुख फिर जिला पंचायत अध्यक्ष और फिर राज्यसभा सांसद बने.