जब Ramgopal Yadav को रोता देख Mulayam Singh Yadav की पत्नी साधना गुप्ता ने पोछे थे आंसू
रामगोपाल यादव समाजवादी पार्टी के सीनियर राज्यसभा सांंसद हैं. वह मुलायम सिंह यादव के परिवार से हैं. रामगोपाल और मुलायम चचेरे भाई हैं. मुलायम के कहने पर ही रामगोपाल यादव राजनीति में आए थे.
1992 में समाजवादी पार्टी के गठन के बाद से ही रामगोपाल यादव लगातार पार्टी की ओर से राज्यसभा के सदस्य बनाए जाते रहे हैं.
2017 में जब मुलायम सिंह यादव के कुनबे में कलह मची थी तब रामगोपाल यादव ने शिवपाल यादव के साथ कुछ अदृश्य शक्तियों पर तंत्र-मंत्र करने तक का इलजाम लगाया था.
इस कलह के बाद मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता ने एक इंटरव्यू दिया था. उसमें उन्होंने कहा था कि मैंने रामगोपाल यादव के आंसू तक पोछे हैं लेकिन वह इस तरह की बातें कर रहे हैं.
तब साधना गुप्ता ने बताया था कि 2010 में जब रामगोपाल यादव की पत्नी फूलन यादव का दिल्ली के एम्स में निधन हुआ था तब वह फूट-फूट कर रो रहे थे.
बकौल साधना गुप्ता उन्होंने तब रामगोपाल यादव के आंसू पोछे थे और उन्हें हौंसला बंधाया था. बता दें कि साधना गुप्ता मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी हैं. पहली पत्नी मालती देवी के निधन के बाद मुलायम ने साधना गुप्ता से ब्याह रचाया था.