UP Politicians From Other State: कोई उत्तराखंड तो कोई तमिलनाडु का, किसी और राज्य से हैं यूपी में चुनाव लड़ने वाले ये नेता
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई दफे गोरखपुर सांसद रह चुके हैं. वह गोरखनाथ मठ के प्रमुख महंत भी हैं. गोरखपुर से ही वह इस बार विधानसभा का चुनाव भी लड़ रहे हैं.
गोरखपुर से जीतकर कर संसद और विधानसभा पहुंचने वाले योगी आदित्यनाथ मूल रूप से यूपी के नहीं हैं. वह उत्तराखंड के हैं. ये बात अलग है कि पहले उत्तराखंड यूपी का ही हिस्सा था.
पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी से लोकसभा सांसद हैं. वह दो बार यहां से जीते और दोनों बार देश के प्रधानमंत्री बने. ये तो हर किसी को पता होगा कि वह मूल रूप से गुजरात के रहने वाले हैं.
समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव दो बार यूपी की कन्नौज सीट से जीतकर संसद पहुंची हैं. बता दें कि डिंपल यादव भी उत्तराखंड की हैं. यूपी में उनका ससुराल है.
यूपी की मथुरा सीट से जीतकर संसद पहुंचने वाली हेमा मालिनी भी प्रदेश के बाहर की हैं. हेमा मालिनी तमिलनाडु की रहने वाली हैं.
हाल ही में बीजेपी में शामिल हुईं अपर्णा यादव की जड़ें भी उत्तराखंड से जुड़ी हैं. उनका परिवार वहीं का रहने वाला है. अपर्णा की शादी मुलायम सिंह के छोटे बेटे प्रतीक से हुई है.