खुद को Madhuri जैसा बनाकर, Richa Chadha ने निभाई जूता चुराई की रस्म, बताएं किस फिल्म में माधुरी ने ये लुक अपनाया था
ऋचा चड्ढा ने अपनाया माधुरी दीक्षित का आइकोनिक लुक अपनाया है.उनकी तस्वीरें देखकर उनके फैन्स उन्हें कॉपी कैट बुला रहे हैं.
ऋचा चड्ढा ने माधुरी दीक्षित का हूबहू लुक कॉपी कर सबकी निगाहें अपनी ओर खींच लीं हैं, हाथ में जूती लिए उन्होंने माधुरी की तरह ही सेम सेम फोटोशूट करवाया है.
माधुरी दीक्षित का ये आइकोनिक लुक फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में देखने को मिला था. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी.
साथ ही इस फोटोशूट में एक्ट्रेस ने माधुरी दीक्षित के स्टाइल की भी खूब तारीफ की है.
हैवी ज्वैलरी के साथ बालों में गजरा लगाए ऋचा बेहद ही खूबसूरत लग रहीं हैं.
सिर पर बड़ा सा मांगटीका लगाए ऋचा की प्यारी सी नजाकत देखने लायक है.
तो वहीं इस खूबसूरत लहंगे के ब्लाउज पर बारीकी से काम किया गया है. ऋचा चड्ढा ने माधुरी को पूरी तरह कॉपी करने की कोशिश की है. और उनकी ये कोशिश कुछ हद तक सफल भी रही.