UP BJP Female Brigade: अपर्णा यादव से अदिति सिंह तक, बीजेपी की महिला ब्रिगेड में लगभग आधी रह चुकी हैं दूसरे दलों में
यूपी के इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी 40 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी के साथ मैदान में है. कांग्रेस के साथ बीजेपी और समाजवादी पार्टी भी महिला सुरक्षा को बड़ा मुद्दा बनाते हुए चुनावी रण में हैं.
बसपा, सपा और कांग्रेस जैसे विपक्षी दलों से मुकाबले में बीजेपी ने अपनी पार्टी की 9 महिला चेहरों को आगे किया है. हालांकि इनमें से कई तो उन्हीं विपक्षी दलों को छोड़ बीजेपी में आई हैं.
भाजपा ने जिन महिला नेताओं को इस मुहिम में आगे रखा है उनमें मृगांका सिंह, रिया शाक्य, अंजुला माहौर, प्रियंका सिंह रावत, अर्चना मिश्रा, अदिति सिंह, अपर्णा यादव, संघमित्रा मौर्य और प्रियंका मौर्य का नाम शामिल है.
इनमें अपर्णा यादव तो हाल ही में सपा से छोड़ बीजेपी में आई हैं. वहीं संघमित्रा मौर्य बीजेपी से पहले बसपा में थीं.
अदिति सिंह रायबरेली से कांग्रेस विधायक थीं. चुनावों से पहले ही वह बीजेपी में आई हैं. प्रियंका मौर्य तो यूपी कांग्रेस की पोस्टर गर्ल थीं.
इस लिस्ट में कैराना की मृगांका सिंह का नाम भी शामिल है मृगांका खुद को कभी कांग्रेस में नहीं रही हैं लेकिन उनके पिता हुकुम सिंह कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार थे.
बात रिया शाक्य की करें तो उनके पिता विनय शाक्य समाजवादी पार्टी में हैं. इस चुनाव में दोनों पिता पुत्री आमने सामने होंगे.