✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

Republic Day Parade 2022: यूपी की झांकी में दिखेगी काशी विश्वनाथ धाम की झलक, 20 दिनों में हुआ तैयार Tableau, देखें तस्वीरें

ABP Live   |  24 Jan 2022 04:57 PM (IST)
1

Republic Day 2022: 26 जनवरी को पूरा देश अपना 73वां गणतंत्र दिवस मनाने वाला है. वहीं राजपथ पर होने वाली 12 राज्यों की झांकियों में इस बार उत्तर प्रदेश की झांकी बहुत खास होने वाली है. बता दें कि इस साल यूपी की झांकी में काशी विश्वनाथ धाम की झलक दिखाई जाने वाली है.जोकि प्राचीन शहर के गौरवशाली इतिहास और संस्कृति को प्रदर्शित करेगी.

2

इसके बारे में जानकारी देते हुए एक अधिकारियों ने बताया कि भारत की आजादी के 75 साल की थीम पर आधारित उत्तर प्रदेश की ये झांकी राज्य के ‘एक जिला एक उत्पाद’ (ओडीओपी) कार्यक्रम को भी प्रदर्शित करेगी, जो कौशल विकास कार्यक्रम के जरिए स्वदेशी उत्पादों, कला और हस्तशिल्प को संरक्षित, विकसित और बढ़ावा देने के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी पैदा करती है.

3

वहीं उत्तर प्रदेश के एक अधिकारी ने ये भी बताया कि इस झांकी को तैयार करने के लिए कोलकाता के कलाकारों की मदद ली गई थी. उन कलाकारों ने इस झांकी को 20 दिनों में तैयार किया है. झांकी के अगले भाग में प्रदेश के प्रत्येक जनपद के उत्पादों को दर्शाया गया है, जो प्रदेश की पारंपरिक शिल्प, बुनकर एवं हस्तशिल्प के माध्यम से राज्य की अर्थव्यवस्था की तेज गति को भी दिखाता है.

4

झांकी के पिछले भाग में श्री काशी विश्वनाथ धाम को प्रदर्शित किया गया है, जो अपने गौरवशाली इतिहास को दर्शाता है. वाराणसी शहर वरूणा और अस्सी, दो नदियों से मिलकर बना है. मोक्षदायिनी मां गंगा के पश्चिम तट पर बसी इस नगरी के हृदय में स्थित काशी विश्वनाथ धाम में भगवान विश्वेश्वर का ज्योर्तिलिंग प्रतिष्ठित है.

5

उत्तर प्रदेश की झांकी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार की सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम नीति और औद्योगिक विकास नीति पर आधारित ओडीओपी कार्यक्रम के तहत कौशल विकास एवं रोजगार से प्राप्त उपलब्धियों को दिखाया जाएगा.

6

उत्तर प्रदेश की झांकी में गोरखपुर के प्रसिद्ध टेराकोटा सिरेमिक शिल्प का भी प्रदर्शन होगा. झांकी के शीर्ष पर ओडीओपी कार्यक्रम के तहत पीतल से बनी गाय मुरादाबाद के धातु शिल्प का प्रतिनिधित्व करेगी. अधिकारियों ने कहा कि झांकी का बीच का भाग वाराणसी के घाटों पर हिंदू संतों द्वारा सूर्य को अर्घ्य देने और सुबह की प्रार्थना की संस्कृति को प्रदर्शित करेगा.

  • हिंदी न्यूज़
  • फोटो गैलरी
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • Republic Day Parade 2022: यूपी की झांकी में दिखेगी काशी विश्वनाथ धाम की झलक, 20 दिनों में हुआ तैयार Tableau, देखें तस्वीरें
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.