Vicky Kaushal से दूर मालदीव में छुट्टियां मनाने पहुंची Katrina Kaif, तस्वीरें कीं शेयर
ABP Live | 24 Jan 2022 05:25 PM (IST)
1
एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) मालदीव में छुट्टियां मनाने पहुंचीं हैं. बीच के किनारे कैटरीना काफी शानदार पोज देती नजर आईं.
2
इन फोटोज में कैटरीना कैफ ग्रीन जेब्रा प्रिंट की शर्ट पहनी नजर आ रही हैं और उसके अंदर प्रिंटेड व्हाइट बिकिनी पहने हुई हैं.
3
कैटरीना कैफ ने इन फोटोज के कैप्शन में मालदीव को अपनी #happyplace बताया है.
4
शादी के बाद कैटरीना की पहली तस्वीर उनके मेहंदी से सजे हाथो की थी.
5
कैटरीना कैफ की फेवरेट हॉलिडे डेस्टिनेशन मालदीव है. वो अक्सर अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर छुट्टियां मनाने निकल पड़ती हैं.
6
समुद्र किनारे रेत की छांव में बैठी एक्ट्रेस की ये तस्वीर बेहद खुबसूरत है.
7
बीच पर बैठे रेत से खेलती कैटरीना कैफ की ये तस्वीर भी मालदीव की ही है.
8
फोटो में कैटरीना कैफ खिल खिलाकर मुस्कुराती हुईं नज़र आ रहीं हैं.