मुलायम सिंह और अखिलेश यादव समेत ये पिता-पुत्र भी बन चुके हैं एक ही राज्य के CM
यूपी में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं. अखिलेश यादव दावा कर रहे हैं कि इस बार जनता उन्हें अपना मुख्यमंत्री चुनेगी. ऐसा होता है तो वह दूसरी बार राज्य के सीएम बनेंगे. अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव भी यूपी के सीएम रह चुके हैं. इनके अलावा और भी कई पिता पुत्र की कई जोड़ियां हैं जो एक ही राज्य के सीएम की कुर्सी तक पहुंचीं.
झारखंड के मुख्यमंत्री हैं हेमंत सोरेन. हेमंत सोरेन से पहले उनके पिता शिबू सोरेन स्टेट के सीएम थे. शिबू सोरेन झारखंड के पहले मुख्यमंत्री थे.
नवीन पटनायक ओडिशा के मुख्यमंत्री हैं. नवीन पटनायक से पहले उनके पिता दो बार राज्य के सीएम रहे थे.
दक्षिण के राज्य तमिलनाडु में भी जनता पिता पुत्र को मुख्यमंत्री के तौर पर स्वीकार कर चुकी है. राज्य के सीएम रहे दिवंगत एम करुणानिधि के बेटे स्टालिन मौजूदा मुख्यमंत्री हैं.
उमर अब्दुल्ला और फारूक अब्दुल्ला दोनों पिता पुत्र हैं. दोनों को जनता जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री के तौर पर चुन चुकी है.
हरियाणा में चौटाला परिवार काफी प्रभावशाली माना जाता है. पहले दिवंगत देवीलाल और फिर उनके बेटे ओम प्रकाश चौटाला राज्य के मुख्यमंत्री बने थे.