Monalisa-Vikrant Singh Raput Photos: जानिए पत्नी Monalisa की किस बात से जलते हैं पति Vikrant, खुद किया खुलासा
Monalisa-Vikrant Singh Raput Photos: भोजपुरी सिनेमा से अपने करियर की शुरुआत कर टीवी इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम बन चुकी मोनालिसा (Monalisa) हमेशा फैन्स की पसंदीदा बनी रहती हैं. हाल ही में मोनालिसा और उनके एक्टर पति विक्रांत सिंह राजपूत (Vikrant Singh Raput) ने नए प्रोजेक्ट की शुरुआत की है. ये कपल जल्द ही स्टार प्लस के नए रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी (Smart Jodi) में दिखाई देने वाले हैं. जल्द ही इस शो का टीवी पर प्रीमियर होने वाला है. इसके अलावा ये जोड़ी कई भोजपुरी फिल्मों के साथ टीवी शोज में भी काम कर रहा है. हाल ही में मोनालिसा को लेकर विक्रांत सिंह राजपूत का बयान सामने आया कि वो उनके लिए आखिर कितने पजेसिव हैं.
दरअसल इस जोड़ी की मुलाकात बिग बॉस के दसवें सीजन के दौरान हुई थी. और शो में ही दोनों ने शादी कर ली थी. हाल ही में एक अखबार से बातचीत के दौरान विक्रांत ने अपने रिश्तों को लेकर बात की थी. विक्रांत ने कहा कि जब भी वो अपनी पत्नी मोनालिसा को किसी दूसरे एक्टर के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस करते देखते हैं तो उन्हें बेहद जलन होती है.
वहीं स्मार्ट जोड़ी में एंट्री को लेकर विक्रांत ने कहा कि इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण दर्शकों को एक्टर्स की लाइफ के उतार चढ़ाव से रूबरू कराना है. साथ ही इस दौरान हम दोनों पति-पत्नी को एक साथ ज्यादा वक्त गुजारने को मिलेगा.
विक्रांत सिंह राजपूत ने कहा कि पति-पत्नी का एक ही प्रोफेशन में होना आसान बात नहीं है. इसकी वजह से गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं. दोनों में से कोई भी झूठ नहीं बोल सकता क्योंकि दोनों ही प्रोफेशन को अच्छी तरह से जानते हैं.
वहीं मोनालिसा के दूसरे एक्टर्स के साथ रोमांटिक सीन्स को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं ज्यादातर ऐसे सीन्स को देखता ही नहीं हूं. इस तरह से मैं ईर्ष्या करने से बच पाता हूं.