गोल्डन साड़ी और सोने जवाहरातों से सजी मौनी रॉय ने कजरारी आंखों से दिखाई ऐसी अदाएं, तस्वीरें मिनटों में वायरल
शादी के बाद मौनी रॉय (Mouni Roy) की खूबसूरती दिन ब दिन निखरती जा रही है और इसका सबूत उनकी ताज़ा तस्वीरें हैं. मौनी ने हाल ही में इन्स्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उनकी सुंदरता बस देखते ही बनती है.
मौनी इन तस्वीरों में गोल्डन साड़ी में दिखाई दे रही हैं. उन्होंने इसके साथ हैवी गोल्ड ज्वेलरी भी कैरी की हुई है. कानों में गोल्ड के झुमके और गले में बड़े-बड़े सोने के हार उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं.
मौनी ने अपने ट्रेडिशनल लुक को आंखों में कजरे की धार और होठों पर लाल लिपस्टिक लगाकर कंप्लीट किया है. उनका ये लुक देखकर अच्छे-अच्छे के होश उड़ जाएं.मौनी ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, जहां घर है वहीं दिल लगता है.
आपको बता दें कि मौनी शादी के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई हैं. उन्होंने 27 जनवरी को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सूरज नाम्बियार से शादी की थी. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं.
मौनी ने मलयाली और बंगाली रीति रिवाजों से शादी की थी. बंगाली शादी में मौनी ने जाने-माने फैशन डिज़ाइनर सब्यसाची मुखर्जी का डिज़ाइन किया हुआ लहंगा पहना था.
आपको बता दें कि मौनी इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ में भी ऊंचाइयां छू रही हैं. उनकी अगली फिल्म ब्रह्मास्त्र है जिसमें वह रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन के साथ नज़र आएंगी.
मौनी ने टेलीविजन से शुरुआत की थी. वह नागिन और देवों के देव महादेव समेत कई टीवी सीरियलों में नज़र आई थीं. उन्हें बॉलीवुड में पहला ब्रेक अक्षय कुमार के अपोजिट फिल्म गोल्ड से मिला था.