Politicians Sisters: नेताओं संग शादी के बाद भी राजनीति में नहीं आईं इन पॉलिटिशियन्स की बहनें, जानिए किन-किन के नाम हैं शामिल
बीजेपी के बड़े नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की बहन अनुराधा प्रसाद की शादी कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला से हुई है. अनुराधा राजनीति में नहीं आईं कभी.
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री रहे उमर अब्दुल्ला के बहन सारा अब्दुल्ला की शादी कांग्रेस के सचिन पायलट से हुई है. सारा भी राजनीति में नहीं हैं.
राजद नेता तेजस्वी यादव की सबसे छोटी बहन राजलक्ष्मी की शादी सपा के पूर्व सांसद तेज प्रताप से हुई है. राजलक्ष्मी भी राजनीति से दूर हैं.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की बहन चित्रांगदा की शादी कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह से हुई है. चित्रांगदा ने भी खुद को राजनीति से दूर ही रखा हुआ है.
तेजस्वी यादव की बहन अनुष्का की शादी हरियाणा में कांग्रेस के विधायक चिरंजीवी राव से हुई है. अनुष्का भी पॉलिटिक्स में नहीं आईं.
बता दें कि चिरंजीवी राव हरियाणा सरकार में पूर्व में ऊर्जा मंत्री रहे डॉ. अजय यादव के बेटे हैं. चिरंजीवी हरियाणा यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
यूपी के चर्चित एमएलए राजा भैया की कोई सगी बहन तो नहीं हैं लेकिन निहारिका सिंह उनकी ममेरी बहन हैं. उनकी शादी बीजेपी सांसद दुष्यंत सिंह से हुई है.
दुष्यंत सिंह राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे हैं. निहारिका ने शादी के बाद राजनीति में कदम नहीं रखा है.