South Superstars: रजनीकांत से लेकर नागार्जुन तक... बॉलीवुड में नहीं चला इन एक्टर्स का सिक्का, तो बन गए साउथ के सुपरस्टार्स
रजनीकांत (Rajinikanth) से लेकर नागार्जुन (Nagarjuna) तक का जब बॉलीवुड में नहीं सिक्का चला तब इन्होंने साउथ इंडस्ट्री में जाकर अपनी एक अलग पहचान बनाने का काम किया.
साउथ के थलाइवा कहे जाने वाले रजनीकांत का जलवा पूरी दुनिया ने देखा है. साउथ इंडस्ट्री से रजनीकांत को जो पहचान मिली है शायद वह बॉलीवुड में नहीं मिल पाती.
बता दें कि करियर के शुरुआती दौर में रजनीकांत ने हिंदी फिल्मों में भी काम किया है. रजनीकांत की फिल्मों का क्रेज साउथ में बहुत ज्यादा होता है, लोग एक्टर की फिल्म देखने के लिए बेताब रहते हैं.
नागार्जुन ने कई बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दम दिखाया है. नागार्जुन को सफलता और असली पहचान साउथ की फिल्मों से ही मिला है.
अजित कुमार ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया है. शाहरुख खान के साथ फिल्म अशोका में भी उन्होंने काम किया, लेकिन उन्हें वो पॉपुलैरिटी नहीं मिली जो उन्हें साउथ इंडस्ट्री ने दी. एक्टर को साउथ इंडस्ट्री ने थाला अजित कुमार की पहचान दी है.
मामूट्टी ने धृतपुत्र में अपनी एक्टिंग का दम दिखाया था लेकिन फिल्म ने कुछ खास बिजनेस नहीं किया तो एक्टर को भी काम नहीं मिला. इसके बाद मामूट्टी ने मलयालम फिल्मों में धमाल मचाकर दिखाया और अपना नाम सुपरस्टार्स की लिस्ट में जोड़ा.
नितिन ने राम गोपाल वर्मा की फिल्म अज्ञात से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हिंदी में नाम नहीं बना तो एक्टर ने अपना करियर साउथ फिल्मों की तरफ मोड़ दिया था.
मोहनलाल ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत राम गोपाल वर्मा की फिल्म कंपनी से की थी. हिंदी में सिक्का नहीं चलने के बाद एक्टर ने साउथ इंडस्ट्री से सफलता और पहचान हासिल की.