Photos: BJP में शामिल हुईं मुलायम की बहू Aparna yadav, जानिए उनके बारे में सबकुछ
अपर्णा यादव यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं. अपर्णा और प्रतीक ने 2011 में शादी की और उनकी एक बेटी है.
बीते एक सप्ताह के दौरान अपर्णा यादव के सीएम योगी आदित्यनाथ से दो मुलाकातें हुईं. जिसके बाद से उनके बीजेपी में शामिल होने की अटलकें लग रही थीं. अब इन अटकलों को विराम लगाते हुए उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया.
बीते चार सालों से अपर्णा यादव लखनऊ के सरोजनीनगर इलाके में अपर्णा जीव आश्रम नामक एनजीओ चला रही हैं. जहां गाय, भैंस और कुत्तों की देखभाल होती है.
अपर्णा यादव के पिता अरविंद सिंह बिष्ट पत्रकार हैं और यूपी के पूर्व राज्य सूचना आयुक्त रह चुके हैं. उनकी मां अंबी बिष्ट लखनऊ नगर निगम की अधिकारी हैं.
अपर्णा ने मैनचेस्टर विश्वविद्यालय से अंतरराष्ट्रीय संबंधों और राजनीति में स्नातकोत्तर किया है. अपर्णा यादव ने भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय में नौ सालों तक शास्त्रीय संगीत की शिक्षा भी ली है.
अपर्णा यादव को घूमने का शौक है वह कई यूरोपियन देश में घूम चुकी हैं. अपर्णा यादव ने 2014 में स्वच्छ भारत अभियान के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा की थी.
अपर्णा यादव ने अध्योध्या में राम मंदिर बनाने की बात करते हुए कहा था कि मैं तो भगवान श्रीराम के साथ हूं, चाहती हूं कि श्रीराम का मंदिर बने.
उन्होंने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए 11 लाख 11 हजार रुपए का चंदा भी दिया था. अपर्णा यादव ने समाजवादी पार्टी के रुख के उलट NRC यानि नागरिकता कानून का समर्थन किया था. उन्होंने अनुच्छेद 370 को खत्म करने का भी समर्थन किया था.