Worlds Most Expensive Mango: नैनो से भी महंगा है ये आम! सिलीगुड़ी मैंगो फेस्टिवल में पेश हुआ दुनिया का सबसे महंगा Miyazaki, देखिए तस्वीरें
सिलीगुड़ी में 9 जून से तीन दिवसीस मैंगो फेस्टिवल चल रहा है. यहां आम की 262 से अधिक वैरायटी प्रदर्शित की गई हैं. वैश्विक बाजार में Miyazaki आम की कीमत लगभग 2.75 लाख रुपये प्रति किलो है.
मैंगो फेस्टिवल में पश्चिम बंगाल के 9 जिलों के 55 उत्पादक उत्सव में भाग ले रहे हैं.
सिलीगुड़ी टाइम्स के मुताबिक पश्चिम बंगाल के हुसैन नाम के एक किसान ने उत्सव में भाग लिया. जिसमें उन्होंने मियाजाकी आम का प्रदर्शन किया. इसकी कीमत 2.75 लाख रुपये प्रति किलोग्राम है.
मैंगो फेस्टिवल के सातवें एडिशन का आयोजन मॉडल केयरटेकर सेंटर एंड स्कूल (MCCS) की ओर से सिलीगुड़ी के एक मॉल में एसोसिएशन फॉर कंजर्वेशन एंड टूरिज्म (ACT) के सहयोग से किया जा रहा है.
मियाजाकी आम पारंपरिक रूप से जापान में पाए जाते हैं. हालांकि अब इनका उत्पाद भारत पश्चिम बंगाल में बीरभूम जिले में भी किया जा रहा है. इंडिया टुडे की 3 जून की रिपोर्ट के मुताबिक दुबराजपुर शहर में एक मस्जिद के पास एक मियाजाकी आम का पेड़ लगाया गया.
मियाज़ाकी आम की खेती मूल रूप से जापान के क्यूशू प्रान्त में स्थित मियाजाकी शहर में की जाती थी. इसका नाम इसके मूल शहर से लिया गया है.