Weather Today: कहीं तूफान, कहीं मानसून तो कहीं हीटवेव का अलर्ट, तस्वीरों में देखें कहां कैसा है मौसम का हाल
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आमूमन केरल में मानसून 1 जून तक आ जाता है, लेकिन इस साल सामान्य तिथि की जगह देरी से मानसून आया है.
चक्रवात तूफान बिपरजॉय की वजह से कई राज्यों में बारिश हो रही है. विभाग के अनुसार तूफान का असर गुजरात में दिखना शुरू हो गया है.जिसकी वजह से राज्य में तेज हवाएं चल रही हैं. साथ ही हल्की हल्की बारिश हो रही है.
तूफान बिपरजॉय का असर महाराष्ट्र, गोवा, असम में भी दिखेगा. जिसकी वजह से विभाग ने लोगों को सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए हैं.
IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक मणिपुर, मिजोरम , त्रिपुरा,अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और कर्नाटक में तेज बारिश हो सकती है.
हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड में बर्फबारी का दौर शुरू है. उत्तराखंड राज्य के कई उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर में बर्फबारी की वजह से अलर्ट जारी किया है.
10 जून को यूपी, दिल्ली में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार जाने की उम्मीद है. वहीं दिनभर गर्म हवा चलने के आसार है.