Weather Update: आंधी, बारिश और तूफान बरपाएंगे कहर, दिल्ली में छाए रहेंगे बादल, होली के बाद इन राज्यों में बदलेगा मौसम का मिजाज
वहीं, पहाड़ी इलाकों में अभी भी हल्की बर्फवारी और बारिश देखने को मिल रही है. साथ ही पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में तेज हवाओं के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभवाना व्यक्त की गई है.
इससे पहले मध्य भारत में बारिश दर्ज की गई और इस दौरान धूल भरी आंधी चली. साथ ही दिल्ली में भी बादल छाए रहने का अनुमान लगाया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, 26 मार्च के दौरान पूर्वोत्तर भारत, उप हिमलयी पश्चिमी बंगाल और सिक्किम में बारिश और तूफान की गतिविधियां जारी रहेंगी.
26 से 29 मार्च के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उत्तर-पश्चिमी भारत के आसपास के मैदानी इलाकों में बारिश और तूफान की गतिविधि देखने को मिल सकती है.
बिहार और झारखंड के कुछ इलाकों में बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में अगले कुछ दिनों में हल्की बर्फबारी के आसार हैं.
अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर बारिश के साथ बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है.
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में छिटपुट गरज और बिजली के साथ हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश के कुछ एक इलाकों में आले गिरने की संभावना है.
पंजाब और हरियाणा में अगले कुछ दिनों में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश गरज और बिजली के साथ देखने को मिल सकती है.
पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हिमालयी इलाकों में एक अप्रैल तक बर्फबारी होने की भी संभावना है.