Ram Mandir Holi: होली खेले रघुवीरा अवध में! अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की पहली होली, देखें तस्वीरें
Ram Mandir Holi 2024: अयोध्या के भव्य राम मंदिर में सोमवार (25 मार्च) को भव्य होली उत्सव मनाया गया. लगभग 500 वर्षों बाद अयोध्या के राम मंदिर की यह पहली होली है, इसलिए यह रामभक्तों के लिए बेहद खास अवसर है.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘‘यह होली भगवान राम के प्रत्येक भक्त के लिए विशेष है. एक पुराना लोक गीत है जिसमें कहा गया है होली खेले रघुवीरा अवध में.. अब 500 साल बाद, रघुवीर अवध में होली खेल रहे हैं. यह सभी के लिए बहुत खुशी की बात है.’’
अपने आराध्य को होली पर रंग चढ़ा कर आह्लादित हुए भक्तों के उल्लास से पूरा राम जन्मभूमि परिसर रंगों के त्योहार की खुशी में डूब गया.
राम मंदिर के प्रांगण में पुजारियों ने मूर्ति पर पुष्प वर्षा की और भगवान के साथ होली खेली. साथ ही राग भोग और श्रृंगार के तहत भगवान को अबीर-गुलाल अर्पित किया गया.
पुजारियों ने भक्तों के साथ होली के गीत गाए और रामलला को प्रसन्न करने के लिए मूर्ति के सामने नृत्य किया.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, ''रामलला मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली होली मनाई जा रही है. रामलला की आकर्षक मूर्ति को फूलों से सजाया गया है, माथे पर गुलाल लगाया गया है. इस अवसर पर रामलला की मूर्ति ने गुलाबी पोशाक पहनी थी.
होली पर अयोध्या में आम लोगों से लेकर साधु-संतों तक उत्साह देखते ही बना. (भाषा इनपुट के साथ)
गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और बीजेपी के पदाधिकारियों के साथ अहमदाबाद में होली मना रहे थे. उन्होंने कहा कि इस साल होली सभी राम भक्तों के लिए विशेष है क्योंकि भगवान 500 वर्षों के अंतराल के बाद रंगों का त्योहार मना रहे हैं.